होम /न्यूज /बिहार /JP University: बीएड की परीक्षा में बदलाव, अब 10 अप्रैल से पेपर, बीए के छात्रों को भी मिली ये राहत

JP University: बीएड की परीक्षा में बदलाव, अब 10 अप्रैल से पेपर, बीए के छात्रों को भी मिली ये राहत

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 10 अप्रैल से आयोजित होगी बीएड की परीक्षा.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 10 अप्रैल से आयोजित होगी बीएड की परीक्षा.

Chapra News: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के अनुसार विश्वविद्यालय परीक्षाओं को समय पर कराने के लिए कृत संकल्पित है. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : विशाल कुमार

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय समय पर परीक्षा को संपन्न कराने की कोशिशों में जुटा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीएड की परीक्षा अब 10 अप्रैल से कराने का निर्णय लिया है. पहले यह परीक्षा 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी. लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण विश्वविद्यालय ने इसका समय 2 दिन बढ़ा दिया है.

वहीं विश्वविद्यालय में बीए के परीक्षार्थियों को भी राहत दी है. बीए पार्ट थर्ड के परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान ही विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अतिरिक्त शुल्क जमा कर डिग्री प्राप्त करने की फीस भी जमा कर सकते हैं. इसके लिए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

ताकि स्टूडेंट्स को भटकना न पड़े
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारूक अली ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षाओं को समय पर कराने के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2022-24 की परीक्षा सीटेट की परीक्षा के कारण अब 10 अप्रैल से प्रारंभ होगी. पूर्व में इसकी तिथि 8 अप्रैल को निर्धारित की गई थी. परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एवं फिजूल खर्च से बचने के लिए बीए तृतीय वर्ष परीक्षा 2022 के लिए विश्वविद्यालय में बार-बार आने से बचने के लिए परीक्षा फार्म के साथ ही डिग्री प्राप्त करने की फीस भी ली जा रही है. अब डिग्री के लिए विद्यार्थियों को अनावश्यक परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

छात्र-छात्राओं के हितों का ख्याल
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति के आदेश के बाद छात्र-छात्राओं के हितों का ख्याल रखते हुए यह बदलाव किया गया है. 10 अप्रैल से शुरू होने वाली बीएड की परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. परीक्षा को कदाचार रहित संपन्न कराने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर चल रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Tags: Bihar News, Chapra news, Education Department

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें