सूबे के छपरा जिले में लॉकडाउन के दौरान डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है. जिले के सारण (Saran) के बनियापुर थाना क्षेत्र के मझौलिया पुल के पास दो युवकों के शव मिले हैं, जिनकी अज्ञात लोगों ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के मंझवलिया गांव निवासी दिलीप प्रसाद और हरिहरपुर ग्रामनिवासी अलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन के रूप में की गई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिनके शव मिले हैं, उन दोनों की पुछरी बाजार में दुकान है और दोनों काफी करीबी मित्र हैं. दिलीप प्रसाद पुछरी बाजार पर होटल चलाते हैं तथा निजामुद्दीन का छाता सुधारने की दुकान है. दोनों अपनी दुकान बंद कर घर के लिए लौटे रहे थे, लेकिन रास्ते से ही लापता हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंझवलिया के पास उक्त रास्ते से गुजरते वक्त कुछ लोगों ने पुल के पास खून से लथपथ शव देखे, तो चीखने लगे. यह शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे तो देखें कि किसी ने दो लोगों को गल रेतकर मार डाला है.
शव के पास एक साइकिल भी पड़ी मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Bodies) कब्जे में ले ली. स्थानीय लोगों द्वारा भी इसकी सूचना उक्त लोगों के परिजनों को दे दी गई, जिसके बाद दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. मृतक दिलीप प्रसाद के पुत्र मनिराज ने बताया कि पुलिस को बार-बार सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. छपरा में कुछ ही दिन पहले वार्ड सदस्य की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इलाके में लगातार हो रही घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है डीएसपी इस मामले को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 10, 2021, 09:36 IST