होम /न्यूज /बिहार /वाह री Bihar Police! थाने से राइफल ले गए चोर, सोते रह गए होमगार्ड! अब सुराग के लिए भटक रही पुलिस

वाह री Bihar Police! थाने से राइफल ले गए चोर, सोते रह गए होमगार्ड! अब सुराग के लिए भटक रही पुलिस

नगर थाना

नगर थाना

Chapra News : यह है बिहार पुलिस! रात में थाने में जब जवान आराम फरमा रहे थे तब चोरों ने सफाई से पुलिस के हथियार पर ही हा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- संतोष कुमार

छपरा. नगर थाना कैंपस से एक होमगार्ड जवान की राइफल चोरी की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, थाना कैंपस में चोरों ने होमगार्ड जवान की राइफल पर हाथ साफ कर दिया है. इसके बाद यह जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है जब थाने में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं तो फिर क्या हम अपनी सुरक्षा की उम्मीद पर क्या कहें! यही नहीं, चोरों ने थाने के सीसीटीवी में भी छेड़खानी की. पुलिस जांच करने की बात कह रही है.

थाने में ही चोरी का मामला सामने आने पर बिहार पुलिस की कार्यशैली के बाद अब लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. होमगार्ड जवान राइफल चोरी की पुष्टि सारण के एसपी गौरव मंगला ने भी की. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं विभागीय सूत्रों की मानें तो यह मामला एक दिन पहले का ही है, जिसने पूरे विभाग में खलबली पैदा कर दी है.

चोर ने सीसीटीवी के साथ भी की छेड़छाड़

बताया जा रहा है कि शातिर चोरों ने सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की है. घटना उस वक्त की बताई जा रही है जब होमगार्ड जवान रात्रि विश्राम कर रहे थे. सुबह सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. नगर थाना से राइफल चोरी की इस घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों के राइफल की जांच की गई. एसपी ने भी थाने पहुंचकर जांच की. हालांकि उन्होंने साफ साफ कुछ भी कहने से परहेज किया. राइफल चोरी की घटना के बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम ने शहर के सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच की है, अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

Tags: Bihar police, Chapra news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें