छपरा. कहते हैं – सेवा और दान करने के लिए केवल भावना होनी चाहिए… इसके लिए उम्र और रुपया- पैसा अधिक महत्वपूर्ण नहीं होता है. इसका असल उदाहरण है छपरा का एक बच्चा पल साक्षी. बच्चे ने कोरोना काल के दौरान 10 हजार रुपए की मदद पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में भेजी थी. पैसे का इंतजाम बच्चे ने चैरिटी शो के जरिए किया था. इस नेक कार्य के लिए पल साक्षी को वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी ने सम्मानित किया है. छपरा के इस लाल पर परिजनों व जिले के लोगों को काफी गर्व है. पल साक्षी छपरा के केंद्रिय विद्यालय तीसरी कक्षा का छात्र है. वह बहुत ही प्रतिभाशाली है.
साक्षी शतरंज में जिला स्तर पर रैंक वन और राज्य स्तर पर अपने आयु वर्ग में चौथे नंबर का खिलाड़ी है. साथ ही उसने कई समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. इतनी सी उम्र में पल साक्षी ने कोरोना काल और छपरा में आई प्रलयंकारी बाढ़ के दौरान भी पीएम केयर्स फंड में 11 हजार की मदद एकत्र कर भेजी थी.
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर पल साक्षी की मां काफी खुश हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी के साथ वर्चुवल संवाद के इस पल को वे भूल नहीं सकती. वहीं, पल साक्षी के पिता मनीष कुमार बताते हैं कि वह स्वयं ही समाजिक कार्यों में लगा रहता है. पल साक्षी की मां एक शिक्षिका हैं.
पल साक्षी ने न्यूज 18 को बताया कि इस संवाद के बाद उसे देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा मिली है. उसने कहा कि मानवता की सेवा के लिए वह आगे भी काम करेगा. हाल ही में पल साक्षी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पल साक्षी लोगों को कोविड वैक्सिन लेने के लिए प्रेरित कर रहा था.
सारण के डीएम राजेश मीणा ने भी पल साक्षी के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन उसके विकास के लिए हर संभव मदद करेगा. पल साक्षी के पीएम द्वारा सम्मानित होने के बाद इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: PM CARES Fund, Pm narendra modi, Saran News