रिपोर्ट: विशाल कुमार
छपरा. जिले में इस बार रामनवमी पर्व को लेकर खास तैयारी की जा रही हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस बार खास बात यह है कि विशेष प्रकार की झांकी को शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा, जो शहर के लोगों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र रहेगी. शोभायात्रा को लेकर कार्यकता पिछने तीन माह से तैयारी में लगे हुए हैं.
झांकी के संयोजक बृज किशोर प्रसाद ने बताया कि इस बार की झांकी में मार्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की 12 से 13 फीट की प्रतिमा बनाई है, जबकि राम भक्त हनुमान जी की 10 से 11 फीट की प्रतिमा बनाई गई है. इसके अलावा रामेश्वरम, राम मंदिर सहित 51 आकर्षक झांकियां शोभायात्रा में पेश की जाएगी.
आकर्षक झाकियों के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा
झांकी के संयोजक बृज किशोर प्रसाद ने बताया कि छपरा में पिछले 14 साल से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जा रही है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी आकर्षक और प्रभावशाली शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसे कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. झांकी को तैयार करने के लिए बाहर से कलाकार बुलाए गए हैं, जो दिन-रात कार्य कर रहे हैं और काफी तेजी से झांकी को तैयार करने में जुटे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि छपरा के 86 दुर्गा पूजा समिति एवं सरस्वती पूजा समिति एक होकर इस शोभायात्रा में साथ निकलते हैं और सभी पूजा समिति की तरफ से भी एक-एक झांकी पेश की जाती है. यही कारण है कि झांकियों की संख्या अधिक होती है और एक दूसरे से झांकी भी सुंदर बनाकर प्रत्येक पूजा समिति शोभायात्रा में शामिल करती हैं. अपनी समिति की पहचान और नाम के लिए यहां की विभिन्न पूजा समिति झांकी बनाकर शोभायात्रा में शामिल होती हैं.
शोभायात्रा में शामिल रहेंगी आकर्षक झांकी
झांकी के संयोजक ने बताया कि इस बार की झांकी शहर में लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में रहेगी जो काफी आकर्षित और सुंदर होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक इस बार भी शोभायात्रा निकाली जाएगी और 24 घंटे के अंदर शोभा यात्रा की समाप्ति की जाएगी. यह शोभायात्रा छपरा शहर के पंकज सिनेमा के पास से निकाली जाएगी जो विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए फिर पंकज सिनेमा के पास आएगी, यहां यात्रा समाप्त होगी. संयोजक ने बताया कि इस बार की झांकी बेहद आकर्षित होगा. जिसमें रामेश्वरम, अयोध्या की राम मंदिर, श्रीराम की प्रतिमा, श्री हनुमान जी की प्रमिमा सहित कई आकर्षक झांकियां शामिल होकर शोभायात्रा को आकर्षक बनाएगा.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Latest hindi news, Saran News