छपरा. बिहार के सारण जिले के छपरा (Chhapra) में सदर एसडीओ (SDO) के बॉडीगार्ड प्रवीण कुमार चौधरी के अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली. घायल पुलिसकर्मी को फौरन सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार को सरकारी आवास में अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अरुण कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे तो उन्होंने प्रवीण को जमीन पर खून से लथपथ गिरा देखा.
सूचना मिलने पर सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मृतक प्रवीण बेगूसराय के बरौनी का रहने वाला था और प्रतिनियुक्ति पर बतौर बॉडीगार्ड तैनात था.
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसडीओ के कर्मचारी अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को सभी लोग दोपहर का भोजन करने के बाद अपने आवास में आराम कर रहे थे. तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. फायरिंग की आवाज सुन कर सभी लोग उधर दौड़े तो वहां प्रवीण कुमार चौधरी घायल अवस्था में दिखा. आनन-फानन में सदर अस्पताल से एंबुलेंस बुलाकर प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया.
सदर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था. उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन गोली सिर में लगने के बाद आर-पार हो गई थी जिससे मरीज की मौत हो गई.
वहीं, एसपी संतोष कुमार ने घटना के पीछे परिवारिक विवाद को वजह बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वास्तविक वजह क्या है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar police, Chhapra News, Suicide