रिपोर्ट- संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. जिले के मढौरा में लोगों ने जमकर हंगामा किया किया है. हंगामा के पीछे के कारण एसडीओ के द्वारा की गई कार्रवाई बताया जा रहा है. दरअसल, मढौरा एसडीओ के आवास के बाहर बरसों से पीपल पेड़ के चबूतरे पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है. स्थानीय लोग पूजा-अर्चना करते थे.एसडीओ ने अपने आवास के बाहर पीपल पेड़ के चबूतरे और बजरंगबली की मूर्ति को हटवा दिया. मूर्ति को हटाने की खबर आग तरह फैल गई. जिसके बाद यहां के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और काफी हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में डीएसपी ने स्थिति को संभाला और बजरंगबली का मूर्ति को फिर से स्थापित करने का निर्देश दिया. तब जाकर कहीं आक्रोशित लोग शांत हुए.
एसडीओ के तुगलकी फरमान से लोगों की भावनाओं को पहुंचा ठेस
स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां सालों से बजरंगबली की पूजा होती आ रही है, लेकिन एसडीओ के तुगलकी फरमान के कारण लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. हंगामा बढ़ते देख एसडीओ मौके से गायब हो गए. हालांकि किसी तरह लोगों को समझा कर डीएसपी ने शांत कराया और फिर से चबूतरा निर्माण और मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस स्थल को तोड़े जाने के लिए एसडीओ योगेंद्र कुमार ने नगर पंचायत को आदेश दिया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई और इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया.
लोगों का कहना है कि जहां चबूतरा है उसे किसी भी तरह का किसी को कोई दिक्कत नहीं है.
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की थी योजना
लोगों का कहना है कि प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए कार्रवाई की गई जो गलत है. ऐसी चर्चा है कि इस चबूतरे को दूर कर यहां डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाने की योजना थी. इस बात से आम लोग और आहत थे और आक्रोशित हो गए थे. फिलहाल एसडीओ की कार्रवाई के बाद डीएसपी ने स्थिति को संभाला है और मामला शांत हो गया है. स्थानीय रोशन सिंह ने बताया कि बजरंगबली की पूजा शुरू कर दी गई है और क्षतिग्रस्त चबूतरे को रामनवमी के पूर्व समाजिक योगदान से बना दिया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Saran News
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के