छपरा. बिहार के छपरा (Chhapra) में लाइन होटल में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश हुआ है. एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पटना मुख्य मार्ग पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा टोल टैक्स के पास स्थित लाइन होटल (Line Hotel) पालनहार पर छापा (Raid) मार कर दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में होटल का एक कर्मचारी भी शामिल है.
थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में होटल के एक कमरे से नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी अमित कुमार मिश्रा और एक युवती, दूसरे कमरे से एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवतियों में एक डोरीगंज थाना क्षेत्र की जबकि दूसरी दिघवारा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. मौके से होटल के एक कर्मचारी हराजी गांव निवासी मोहन साह को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस को देख कर होटल का मालिक कमलेश राय और उसका मैनेजर प्रवीण राय वहां से फरार हो गए. छापेमारी दल मे एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, अवतार नगर थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार, पीएसआई खुशबू कुमारी और महिला सशस्त्र बल शामिल थीं.
डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि लोगों के द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि लाइन होटल में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. छापेमारी में यहां चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे भी जांच कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Chhapra News, Crime News, Police raid on sex racket, Sex racket