बिहार के छपरा जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में एक दारोगा की हत्या (Sub Inspector Murder In Chapra) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक दारोगा (SI) छपरा जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत नरांव गांव निवासी राणा रविरंजन प्रताप सिंह हैं. वह समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना में दारोगा के पद पर पदस्थापित थे. वह छुट्टी पर घर आए हुए थे.
मंगलवार शाम को वह सब्जी खरीदने के लिए धनौरा बाजार गए थे. सात बजे उनसे मोबाइल पर घरवालों की बात हुई थी. जब देर शाम वह घर नहीं पहुंचे तो तकरीबन 8 बजे उनसे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. जिससे संपर्क नही हो सका. इसके बाद इस संबंध में नरांव गांव निवासी उनके पुत्र अमन प्रताप ने अवतार नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी में अमन ने बताया कि उनके पिता मंगलवार शाम को सब्जी खरीदने के लिए धनौरा बाजार गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार उन्हें मंगलवार की संध्या मोबाइल से बात करते हुए डुमरी जुअरा स्टेशन की तरफ जाते देखा गया था. उनका शव डुमरी जुआरा रेलवे स्टेशन से आगे खेत में पाया गया. इस सूचना के बाद जहां घरवालों में कोहराम मच गया वहीं अवतार नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 18, 2021, 07:44 IST