छपरा. छपरा के अमनौर में संदेहास्पद परिस्थितियों में एक साथ तीन लोगों की मौत (Suspicious Death In Chapra) और कई लोगों के बीमार होने से सवाल खड़े हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने इन मौतों को अफवाह बताया था लेकिन धीरे-धीरे अब इस कांड के पीड़ित सामने आ रहे हैं और जो कहानी बता रहे हैं उसे ऐसा लग रहा है कि कहीं ना कहीं इन घटनाओं के तार शराब से जुड़े हुए हैं. इन मौतों को शराब से जोड़ कर देखा जा रहा है लेकिन पुलिस ने पहली नजर में ही घटनाओं को अफवाह बता दिया, हालांकि धीरे-धीरे पीड़ितों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ तो पुलिस ने अब चुप्पी साध ली है.
मढौरा के डीएसपी के सामने ही रामनाथ राय (मृतक) की पत्नी ने इस पूरे कांड की पोल खोल दी है. मृतक की पत्नी लालती देवी का कहना है कि काम से लौटने के बाद जनता बाजार में 60 वर्षीय रामनाथ राय ने शराब पी और उसके बाद जब घर लौटे उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. कुछ ऐसे ही हालात मोहम्मद ईशा के साथ भी सामने आए. बुधवार की अहले सुबह बसन्तपुर बंगला गांव के मो अली मिया के पुत्र मोहमद ईशा की तबियत भी बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि मोहम्मद ईशा ने भी उसी इलाके में शराब का सेवन किया था जिसके बाद इनकी तबीयत गई और उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई.
शराब पीने से इसी गांव के मालिक महतो के 35 वर्षीय पुत्र पलटन महतो की आखों की रौशनी गायब है जिनका उपचार मुज्जफरपुर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की मौत की और कई लोगों के बीमार होने का मामला सामने आने के बाद विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. दरौली के विधायक सत्यदेव राम ने प्रभावित गांवों का दौरा किया है और पीड़ितों से मुलाकात के बाद सरकार को शराबबंदी में पूरी तरह से विफल बताया है.
इस मामले में जिला प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है. सारण के डीएम राजेश मीणा ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है और अब तक दो लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसमें एक की रिपोर्ट आ चुकी है और उसमें शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है जबकि दूसरे की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने कहा है कि वो इस पूरे मामले की गहन जांच करा रहे हैं और जांच में जो भी मामला सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी. डीएम ने कहा कि अभी तक जहरीली शराब कांड का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है जिसकी जांच जारी है.
इस मामले में बिहार के ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह के मुताबिक स्थानीय प्रशासन से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ठंड से मौत होने की बात प्रतीत होता है हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही साथ इनका यह भी कहना है कि चुकी शराब सिंडीकेट में एक बड़ा तंत्र काम कर रहा है इसलिये ऐसी घटनाएं सामने कई बार आई है और हमलोग लगातार इस बात की अपील आमजनों से कर रहे है कि आप शराब का सेवन ना करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Chapra news