होम /न्यूज /बिहार /Chhapra: ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं करने वालों पर पुलिस की अनोखी कार्रवाई, आमजन कर रहे तारीफ

Chhapra: ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं करने वालों पर पुलिस की अनोखी कार्रवाई, आमजन कर रहे तारीफ

X
छपरा

छपरा में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस चला रही है विशेष जांच अभियान 

छपरा के दरोगा राय चौक पर हेलमेट नहीं पहनने वाले एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले युवकों को पुलिस ने रोका और उन ...अधिक पढ़ें

विशाल कुमार

छपरा. अक्सर आप शहर की सड़कों पर चलते हैं तो ट्रैफिक पुलिस या पुलिस के जवान वाहन चेकिंग करते दिख जाते हैं. यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जाता है. लेकिन, हम न्यूज़ 18 लोकल वाहन चेकिंग का जो नजारा दिखाने जा रहे हैं, वैसा शायद ही आपने देखा हाेगा. पुलिस के इस कार्रवाई को आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. बिहार के छपरा में वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों से पुलिस ने जुर्माना नहीं वसूला, जबकि उनसे बीच बाजार उठक-बैठक करवाया. इसको सड़क किनारे खड़े या वहां से गुजरने वाले लोग देखते रहे.

छपरा में बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने के चलते अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. दोपहिया चलाने वाले ज्यादातर लोग हेलमेट पहनना मुनासिब नहीं समझते. इसके मद्देनजर पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शहर के दरोगा राय चौक पर हेलमेट नहीं पहनने वाले एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले युवकों को रोका गया. पहले उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया. उसके बाद गलती का एहसास कराने के लिए पुलिस ने उनसे सड़क पर ही उठक-बैठक करवाया. पुलिस की इस कार्रवाई की आमजन सराहना कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से प्रतिदिन इस तरह की कर्रावाई कर लापरवाह वाहन चालकों को सबक सिखाने का आग्रह किया है.

सारण पुलिस की कार्रवाई का आमजन कर रहे तारीफ

लोगों का मानना है पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से लापरवाह चालक न सिर्फ शर्मिंदगी महसूस करेंगे, बल्कि आगे ऐसी गलती दोहराने की हिमाकत नहीं करेंगे. सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले वो दस बार सोचेंगे, तभी वो यातायात के नियमों का पालन करना सीखेंगे. इससे दुर्घटना में भी कमी आएगी.

बता दें कि, छपरा में पहली बार वाहन चेकिंग के दौरान सारण पुलिस के द्वारा परिवहन नियम पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से उठक-बैठक कराया गया.

Tags: Bihar News in hindi, Chhapra News, Saran News, Traffic Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें