राइट टू हेल्थ बिल का चिकित्सकों ने काली पट्टी लगाकर जताया विरोध
रिपोर्ट: विशाल कुमार
छपरा: सारण सदर अस्पताल में राजस्थान सरकार द्वारा लाए गए राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में जिले के चिकित्सकों ने बाजु पर काली पट्टी बांधकर लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए कार्य किया. राजस्थान सरकार के खिलाफ यह विरोध छपरा सदर अस्पताल में भी देखने को मिला.
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिंहा एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसडी सिंह सहित अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी लगाकर कार्य प्रारंभ करने से पहले सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सदर अस्पताल में काफी मरीजों की भीड़ देखी गई.
चिकित्सकों के खिलाफ हैराइट टू हेल्थ बिल
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसडी सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा पारित किया गया बिल चिकित्सकों के खिलाफ में है. जिसका विरोध आईएमए एवं भासा के सभी चिकित्सकों को द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान आईएमए के बिहार स्टेट प्रेसिडेंट शालिग्राम विश्वकर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा लागू किया गया “राइट टू हेल्थ” बिल चिकित्सकों के लिए काला दिन है.
सरकार चाहती है कि चिकित्सक राजस्थान छोड़कर कहीं अन्यत्र चले जाएं. “राइट टू हेल्थ” बिल पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इस बिल के माध्यम से वैसे मरीज जो कि आपातकालीन स्थिति में है उन्हें चिकित्सक को नि:शुल्क देखने के लिए बाध्य किया जा रहा है.
‘सरकार चिकित्सकों पर जबरन थोपना चाहती है बिल’
आईएमए के बिहार स्टेट प्रेसिडेंट शालिग्राम विश्वकर्मा ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में पहुंचे मरीज के उपचार एवं हायर सेंटर तक रेफर किए जाने की व्यवस्था भी संबंधित चिकित्सक को करनी होगी. ऐसी स्थिति में चिकित्सक कैसे कार्य कर पाएगा. उसको चिकित्सा का खर्च कौन देगा.
सरकार इस बिल को चिकित्सकों पर जबरन थोपना चाह रही है. जिसका खुलकर विरोध कर रहे हैं. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्य करने वालों में डॉ. किशोर कुणाल, डॉ. हरेंद्र प्रसाद, डॉ. स्वाति कुमारी, डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ. तौसीफुल हक, सहित जिले के सभी चिकित्सक शामिल हुए.
.
Tags: Bihar News, Saran News
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान
काजल ने रिजेक्ट कर दी मणिरत्नम- शाहरुख की ये फिल्म, चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, मूवी को मिले 2 नेशनल अवॉर्ड