में मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एक एम्बुलेंस पलट गई. इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई. साथ ही गाड़ी में सवार पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में पटना रेफर कर दिया गया है, जहां इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह घटना शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के मनी अंडा गांव के पास की है. यहां जम्मू की ओर से आ रही एक एम्बुलेंस संतुलन खो देने के कारण एक गड्ढे में पलट गई, जिससे उसमें सांप के काटने से पीड़ित व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सभी को पटना अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल और मृतक जमुई जिले के झाझा के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 31, 2018, 10:46 IST