बिहार के शेखपुरा में अपराधियों ने कहर बरपाया है. बुधवार की सुबह बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. इस घटना में जहां एक शख्स की मौत घटनास्थल पर हो गई है वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घायल को सदर अस्पताल शेखपुरा भेजा गया जहां उसकी स्थिति काफी खराब है. मृतक की पहचान शेखूपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के सौरभ कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौका-ए-वारदात से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बाइक पर सवार था कि इसी बीच 3 लोग जो बाइक से ही पीछा कर रहे थे ने नीमी चौक के पास युवकों को घेरकर 5 गोलियां दाग दी.
गोली लगने से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई लेकिन दूसरे को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहपुर मोड़ के पास एक अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली.
इसके बाद पुलिस ने दो और को भी पकड़ा जिनके पास से हथियार भी मिलने की सूचना है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 04, 2018, 09:39 IST