बिहार के शेखपुरा में बीडीओ को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिले के बरबीघा बीडीओ पंकज कुमार ने बरबीघा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार सहित तीन लोगों के विरुद्ध बरबीघा थाना में केस दर्ज कराया है.
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अविनाश कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बरबीघा बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि शौचालय निर्माण के नाम पर रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें स्वच्छताग्राही सहित दो शामिल थे. पुलिस ने इस मामले में जेडीयू नेता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है. इस संबंध में बरबीघा बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि 20 जुलाई को 3 लोग कार से मेरे आवास पर आये और उसी समय जान मारने की धमकी दी. इसके बाद सभी कार्यालय पहुंचे और कहा कि जितना शौचालय निर्माण में रुपया कमाये हो तुम वापस करो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 21, 2018, 12:53 IST