के चेवाड़ा में एक महिला ने सड़क पर छेड़छाड़ कर रहे युवक की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. मामला चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चेवाड़ा चौक का है. युवक की पिटाई का
हो रहा है. पीड़िता चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है.
बताया जा रहा है कि पीड़िता कुछ सामान खरीदने बाजार आयी थी. जब पीड़िता सामान खरीदकर घर लौटने लगी तो चेवाड़ा चौक के पास ही मिथलेश पासवान नामक एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. जब महिला ने विरोध किया तो युवक ने महिला का कॉलर पकड़कर पीट दिया. फिर क्या था महिला ने बीच चौक पर ही युवक की चप्पल से बुरी तरह पिटाई करना शुरू कर दिया.
युवक की पिटाई के दौरान चौक पर लोग तमाशबीन बने रहे. घटना की सूचना पर चेवाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए भिजवा दिया गया. मेडिकल जांच में युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. महिला की बहादुरी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 21, 2018, 22:44 IST