शेखपुरा में पीएचईडी विभाग के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं
के प्रत्यक्षदर्शी पर भड़के ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घायल प्रत्यक्षदर्शी अभी अस्पताल में है. मामले की जांच चल रही है.
मामला कोरमा थाना क्षेत्र के चढ़े गांव के पास का है. यहां पीएचईडी विभाग द्वारा चापाकल लगाया जा रहा था. निर्माण स्थल पर ठेकेदार महेश सिंह भी मौजूद थे. इसी बीच दो व्यक्ति वहां पहुंचे और एक के बाद एक दो गोलियां दागीं. ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक गगौर गांव का रहने वाला था.
गोली की आवाज और शोर सुनकर गांववाले वहां पहुंचे, तब तक वारदात को अंजाम देने वाले फरार हो चुके थे. वहीं घटनास्थल पर मौजूद सुसुम पंडित ने सारी वारदात अपनी आंखों से देखी थी. आक्रोशित गांववालों ने कोई सुराग न पाकर उसी पर हमला कर दिया. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया और घायल प्रत्यक्षदर्शी को सदर अस्पताल पहुंचाया.
इधर घटनास्थल पर मौजूद घायल का कहना है कि उसने कुछ भी नहीं देखा और वारदात के दौरान वो घर के भीतर था. बहरहाल कोरमा थाना के तहत मामले की जांच चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 17, 2018, 08:37 IST