बिहार के शेखपुरा में बेटी की इज्जत बचाने वाले एक मां-बाप को महंगा पड़ गया. पीड़ित लड़की के पिता ने जब आरोपी के पिता से शिकायत करने उसके घर पहुंचे तो आरोपी धुरी चौधरी अपने पिता के साथ मिलकर रॉड से हमला कर दिया. दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र का है.
पीड़ित लड़की के पिता सूरत में रहकर नौकरी करते हैं. घर मे सिर्फ मां रहती है. इसी का फायदा उठाकर आरोपी पीड़ित लड़की मोनी ( बदला हुआ नाम) को स्कूल जाते वक्त तंग करता था. पीड़ित लड़की बरबीघा तैलिक बालिका हाई स्कूल में नौवीं क्लास की छात्रा है और स्कूल जाने के दौरान उसके साथ आरोपी छेड़खानी करता था. पीड़ित लड़की के पिता सूरत से वापस अपने गांव खेतलपुरा पहुंचे तो बेटी ने पूरी कहानी अपने पिता को बताई.
इसके बाद पीड़ित लड़की के पैरेंट्स आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी, उसका भाई और पिता ने रॉड से पीटकर घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, पीड़ित की लिखित शिकायत पर बरबीघा थाना में धुरी चौधरी, गोलू चौधरी और उसके पिता बेखु चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 14, 2018, 16:35 IST