शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसार गांव की मैट्रिक की छात्रा का अपहरण हुए एक महीना बीत चुका है. अभी तक पुलिस छात्रा को खोज नहीं पाई है. पीड़ित परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर छात्रा को खोजने की गुहार लगाई है.
अपहृत सोनी कुमारी के पिता ने बताया कि 11 अप्रैल को स्कूल जाने के दौरान वह लापता हो गई. उसके लापता हुए एक महीना से अधिक का समय बीत गया है. इसके बावजूद अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है.
इस संबंध में कसार गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अभी तक कोई ठोस सुराग हासिल नहीं कर पाई है. किसी अनहोनी की आशंका से पीड़ित परिवार बहुत भयभीत है. वहीं दूसरी तरफ एसपी ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपहृत छात्रा सोनी को सकुशल बरामद कर लेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 27, 2018, 23:11 IST