के कारण बिहार में 15 लाख से ज्यादा लोग कैंसर रोग से ग्रसित हुए है. उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि इसके लिए अस्वच्छता एक प्रमुख कारण है, जिससे लोग कैंसर जैसे घातक रोग से पीड़ित हो रहे हैं.
शेखपुरा परिसदन में मीडिया से बात करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि खुले में शौच से मुक्त के लिए पूरे बिहार में अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सरकार के साथ-साथ आम जनता का भी सहयोग अपेक्षित है.
बकौल ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वकर्मा है और जब से उन्होंने बिहार का बागडोर संभाला है, तब से पूरे बिहार का तेजी से निर्माण हो रहा है.
उन्होंने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि किसी एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नापसंद किए जाने का कोई असर बिहार की जनता पर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि बिहार विकास की ओर दौड़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 30, 2018, 19:51 IST