होम /न्यूज /बिहार /वो कहता रहा...मैं फौजी हूं, बिहार पुलिस भांजती रहीं लाठियां, लोग आए बचाने तो छोड़ा

वो कहता रहा...मैं फौजी हूं, बिहार पुलिस भांजती रहीं लाठियां, लोग आए बचाने तो छोड़ा

सांकेतिक फोटो

सांकेतिक फोटो

Sheikhpura News: घटना के संबंध में कहा जा रहा है की बिहार पुलिस ने जवान से जांच कराने को कहा फिर दोनो में कुछ बात बढ़ी ...अधिक पढ़ें

मुंगेर: लूट, हत्या, अवैध शराब का खुलासा न कर पाने वाली बिहार पुलिस एक भारतीय फौजी के ऊपर कहर बनकर टूट पड़ी. पीड़ित आर्मी का जवान अपना परिचय देता रहा, लेकिन बिहार की बहादुर पुलिस जवान पर लाठियां बरसाती रहीं. वहीं, जब स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया, तब कहीं जाकर फौजी को छोड़ा गया. घायल आर्मी जवान शेखपुरा अस्पताल में इलाज कराने के बाद अपने घर वापस लौट गया.
शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मियनबीघा गांव निवासी कुंदन कुमार सिलीगुड़ी में आर्मी जवान के पद पर पदस्थापित हैं और इन दिनों छुट्टी पर अपने गांव आए हुए है. आर्मी जवान राजगीर से अपने गांव वापस लौट रहे थे कि तभी शाहपुर थाना की पुलिस बाइक जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने आर्मी के जवान को रोककर बाइक की डिक्की खोलने के लिए कहा.

Bihar: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में आखिर नीतीश कुमार क्यों हैं खामोश? RJD MLA की मांग भी ठुकराई

जांच में फौजी ने डिक्की खोली और बिहार पुलिस के जवान से जांच करने को कहा. फिर दोनों में कुछ बात बढ़ी तो फिर क्या था… शाहपुर थाना की बहादुर पुलिस फौजी पर लाठियां बरसाने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि भीड़ इकठ्ठा हो गई. जब स्थानीय लोगों का विरोध हुआ, पुलिस ने तब जाकर आर्मी जवान को छोड़ा गया.

Tags: Bihar News, Bihar police, Munger news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें