के लोगों को रेलवे सफर के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल शेखपुरा दनियावां नई रेल परियोजना का मामला भूमि अधिग्रहण को लेकर हाईकोर्ट में विचाराधीन हो गया है. इसकी वजह से यहां के निवासियों को अब रेलवे सफर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
तत्कालीन रेल मंत्री और सीएम नीतीश कुमार ने साल 2003 में शेखपुरा दनियावां नई रेल परियोजना की शुरुआत की थी, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल का अभाव रहने के कारण परियोजना अधर में लटक गई थी. फिर जब इसको एक बार बनाने का रास्ता दोबारा साफ हुआ तो भूमि अधिग्रहण के कारण किसानों और कार्य एजेंसी के बीच तकरार हो गई.
किसानों की नाराजगी की वजह थी कि राज्य सरकार द्वारा जो राशि निर्धारित की गई. इसको किसान मानने को तैयार नहीं हुए. किसानों का कहना है कि वर्तमान में जो भूमि का मूल्य उसका भुगतान किया जाय. इस वजह से एक बार मामला फिर लटक गया.
शेखपुरा और बरबीघा के किसान इस मामले को हाईकोर्ट ले गए, जहां अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हो सका है. इसकी वजह से अब लोगों को एक बार फिर रेलवे सफर के लिए सब्र करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 13, 2018, 11:35 IST