सीतामढ़ी पुलिस की गिरफ्त में डॉक्टर शिव शंकर महतो की पहली पत्नी सीमा सिन्हा.
सीतामढ़ी. शहर के चर्चित डॉक्टर शिव शंकर महतो पर गोलीबारी और नर्स की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस वारदात का मुख्य सूत्रधार चिकित्सक शिवशंकर महतो की पहली पत्नी सीमा सिन्हा (Seema Sinha wife of Dr Shiv shankar Mahto) ही निकलीं. पुलिस का दावा है कि सीमा डॉक्टर शिवशंकर महतो के ही भतीजों का सहारा लेकर चिकित्सक और उसकी दूसरी पत्नी की हत्या की साजिश को अंजाम देने की कोशिश की. शूटर से 6 लाख रुपये में बात तय की गई थी, 1 लाख रुपये एडवांस दिए भी गए. हत्या के बाद पूरी रकम देने की बात कही गई थी, लेकिन वारदात को अंजाम देने के समय ही प्लान फेल हो गया.
पुलिस के अनुसार, डॉक्टर की दूसरी पत्नी शबनम आरा की गोली मारकर हत्या की साजिश रची गई थी. शूटर ने गलती की और शिवशंकर महतो के नर्सिंग होम में काम करने वाली एक दूसरी नर्स बबली पांडे पर गोलियों की बौछार कर दी. सात गोली लगने से बबली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं तीन गोलियां डॉक्टर शिवशंकर महतो को लगीं. महतो गंभीर हालत में निजि नर्सिंग होम में भर्ती कराये गये. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.
इस वारदात की पूरी कहानी में पहले संस्पेंस था, थ्रिलर भी थी और एक एंगल में लव स्टोरी भी. दरअसल, डॉक्टर शिवशंकर महतो को अपने क्लिनिक में काम करने वाली नर्स शबनम आरा से प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा की आशिक मिजाज डॉक्टर साहेब शबनम से शादी करने को बेचैन हो गए. इस बात को लेकर पत्नी सीमा सिन्हा से उनका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि चार साल पहले दोनों का विवाद सीतामढ़ी के नगर थाने में जा पहुंचा था. पत्नी ने पति के खिलाफ थाने मे 2 केस दर्ज करवाए.
स्थानीय लोगों ने पंचायती की. इसके बाद सीमा सिन्हा अपने दो बच्चों के साथ अपने पति से अलग रहने लगीं. डॉक्टर से उनको हर महीने सारी जरूरतों के लिए खर्च भी मिलता रहा. हालांकि, वह खर्च बाद में बंद कर दिया गया. इधर इस कहानी का एक दूसरा एंगल भी है. आखिरकार शिवशंकर महतो के खुद का भतीजा ही उनकी जान का दुश्मन कैसे बन गया ? यहां भी मामला दिलचस्प है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली भत्तन कोड़ा गिरफ्तार
दरअसल, शिवशंकर महतो के निजी क्लिनिक में ही रहकर भतीजा संतोष और संदीप दवा की दुकान चलाकर अपना परवरिश करता था. शिवशंकर महतो ने अपनी दूसरी पत्नी के इशारे पर दोनों को वहां से हटा दिया. बस क्या था पुरानी रिश्तेदारी दुश्मनी में बदल गयी. सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस घटना में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था, उसको जब्त कर लिया गया है. मामले में सीमा सिन्हा, चिकित्सक का भतीजा संतोष और संदीप और सीमा सिन्हा के एक सहयोगी मो. मुमसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Extra Marital Affair, Illegal Relationship, Illicit relationship, Love affair, Love marriage
'इश्क विश्क' की अलिशा को क्या हो गया? जिसके आगे फीका पड़ा था अमृता राव का ग्लैमर, शाहिद कपूर भी हुए थे दीवाने
PHOTOS: 25 वर्ष से तैनात सुरक्षाकर्मी के बेटे की शादी में शामिल हुए सीएम शिवराज, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी रहे मौजूद
PHOTOS: मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्त कृपया ध्यान दें... जाने से पहले जान लें यहां का मौसम, IMD का यह है लेटेस्ट अपडेट