पुलिस को शिकायत देते हुए बच्चे ने कहा कि उसकी मां उसे खाना नहीं देती.
सितामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में एक बच्चा अपनी मां की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया. बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 8 साल का बच्चा जब मां की शिकायत लेकर मासूम नगर थाने पहुंचा तो थोड़ी देर के लिए पुलिसवाले भी हैरान रह गए. बच्चा पुलिस वालों के सामने रो-रोकर अपनी मां के अत्याचार की कहानी बयान कर रहा है. बच्चा चन्द्रिका मार्केट गली के निवासी संदीप गुप्ता का आठ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया जा रहा है. वह चौथी कक्षा का छात्र है.
इस वीडियो में शिवम बता रहा है कि जब वह अपनी मां सोनी देवी से खाना मांगने गया तो उसने उसकी पीटाई की. उसकी मां उसे वक्त पर खाना भी नहीं देती है. बच्चे ने आरोप लगाया कि उसकी मां ना तो खुद खाना बनाती है और ना ही किसी को बनाने देती है.
शिवम ने पुलिस को बताया कि वो अपनी मां से खाना मांगने गया तो उसकी मां ने उसकी पिटाई कर दी. उसकी मां उसे समय से खाना भी नहीं देती है. बच्चे की बात सुनकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने उसे खाना खिलाया, और कार्रवाई का भरोसा देते हुए प्यार से समझा कर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद बच्चा भी चुपचाप अपने घर लौट गया.
आठ वर्ष का बच्चा पहुंचा थाने में अपने माँ के खिलाफ शिकायत लेकर।बोला खाना मांगता हूं तो पिटायी करती है।#Sitamadhi #Bihar pic.twitter.com/WuvYuAu10P
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) September 13, 2022
वहीं पुलिस ने बताया किबच्चे का पिता घर पर नहीं रहता है. वहीं किसी दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है. वहीं, मां ने बच्चे पर किसी तरह के जुल्म से इंकार किया है. मां ने बताया है कि जब वो बदमाशी करता है तो कभी कभार वह उसे डांट देती है, और खाना नहीं देने की धमकी देती है. इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|