बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बेलसंड विधानसभा सीट (Belsand Assembly Seat Live Update) से राजद ने जीत दर्ज की है. राजद के संजय कुमार गुप्ता ने जेडीयू की सुनीता सिंह चौहान को 13685 वोटों से हराया. बेलसंड विधानसभा सीट पर पिछले कुछ चुनावों से JDU का कब्जा रहा है. जदयू ने इस सीट को अपने लिए सुरक्षित बनाने में सफल रही है.
जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी वर्ष 2010 के साथ ही साल 2015 का विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहीं. पिछले चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच था. खास बात यह है कि वर्ष 2015 के चुनावों में जेडीयू और आरजेडी के बीच गठजोड़ था और बेलसंड सीट जेडीयू के खाते में गई थी. इस बार हालात बदल गए हैं. जेडीयू एक बार फिर से एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में यहां महागठबंधन को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यहां दिलचस्प चुनावी मुकाबाला होने के आसार हैं.
साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी सुनीता सिंह और LJP उम्मीदवार मोहम्मद नासिर अहमद के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. हालांकि, जेडीयू प्रत्याशी सुनीता सिंह बहुत ही कम मार्जिन से जीत हासिल कर बेलसंड सीट बचाने में सफल रही थीं. बेलसंड विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव के दौरान कुल 2,35,494 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें से 1,22,466 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. सुनीता सिंह चौहान को कुल 33,785 वोट मिले थे. वहीं, लोजपा प्रत्याशी नासिरअहमद को 28,210 मत हासिल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 20, 2020, 11:02 IST