होम /न्यूज /बिहार /Bihar: घर में घुसकर पिता-पुत्र की निर्मम हत्या, बचाने आई बेटी को भी चाकू से गोदा

Bihar: घर में घुसकर पिता-पुत्र की निर्मम हत्या, बचाने आई बेटी को भी चाकू से गोदा

बिहार के सीतामढ़ी में डबल मर्डर की घटना के बाद जमा भीड़

बिहार के सीतामढ़ी में डबल मर्डर की घटना के बाद जमा भीड़

Double Murder: बिहार के सीतामढ़ी जिला में हुई हत्या की इस घटना से लोग दहशत में हैं. डबल मर्डर की घटना के बाद से इलाके क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डबल मर्डर की घटना को बिहार के सीतामढ़ी जिला में अंजाम दिया गया है
इस केस में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है
हत्या के कारणों को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं

सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले में दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का है जहां घर में सोए अवस्था में पिता और पुत्र की गांव के ही चार लोगों ने मिलकर चाकू से गोद-गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड को लेकर इलाके में तनाव का माहौल कायम है. जानकारी के अनुसार पिपरा गांव वार्ड नंबर तीन के निवासी आसनारायण दास और उनके पुत्र शिवम कुमार प्रत्येक दिन की तरह घर में सोये हुए थे तभी गांव के ही चार लोगों ने पिता और पुत्र को चाकू मार दिया.

इस दौरान दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं आरोपियों की शोरगुल की आवाज पर आसनारायण दास की नाबालिग पुत्री हेमा जब अपने पिता को बचाने घटनास्थल पर पहुंची तब आरोपियों के द्वारा उसे भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गय. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सीतामढ़ी के सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.

इस केस में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि सात लोग नामजद किये गए हैं. आसनारायण दास को पांच पुत्री और दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र रणधीर कुमार परदेस में रहकर काम करता है जबकि रंधीर की पत्नी तनु कुमारी गांव पर ही रहती है. आसनारायण महावीरी झंडा बनाने का काम करते थे वहीं मृतक शिवम कुमार भी अपने पिता के साथ उसके धंधे में  हांथ बटाता था. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जख्मी हालत में सीमा कुमारी ने बताया कि जब वो कोचिंग करने जाती है  तो आरोपी उदय रास्ते में उसे परेशान करता था.

घटना की जानकारी उसने अपने पिता और भाई को दी थी. स्थानीय लोग बताते हैं कि महावीरी झंडा के पूजा के दिन उदय और मृतक शिवम के साथ बकरे को लेकर विवाद हुआ था. उसी दिन से उदय दास शिवम व उसके पिता आसनारायणदास से खफा चल रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है उदय दास द्वारा महावीरी झंडा के पूजा के रोज हुए विवाद के ही बदले की भावना से सोए अवस्था में इन दोनों की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Double Murder

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें