पिपराढ़ी थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पर वाहन चालकों से चेकिंग के दौरान अवैध वसूली के आरोप लगे हैं (वायरल वीडियो से इमेज ग्रैब)
शिवहर. पुलिसकर्मियो के द्वारा वाहन जांच के नाम पर गाहे-बगाहे वसूली की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के शिवहर (Sheohar) जिले का है जहां के पिपराढ़ी थाना अध्यक्ष द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. आरोपी पुलिस अधिकारी अनिल कुमार के पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है. एक मिनट 44 सेकेंड के इस वीडियो में थाना अध्यक्ष वाहन जांच के दौरान बाइक सवार के हेलमेट नहीं पहने होने पर अवैध वसूली करते दिख रहे हैं. हालांकि न्यूज़ 18 इस वायरल वायरल की पुष्टि नहीं करता.
बताया जा रहा है कि पिपराढ़ी थाना अध्यक्ष अनिल कुमार वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस की टीम डुब्बा पूल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान थाना अध्यक्ष अनिल कुमार एक व्यक्ति को पैसा नहीं देने की हालत में अपना वाहन छोड़ कर जाने की बात कहते हैं. जिस शख्स के पास वाहन चलाने के लिये ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, उसी की कुर्सी पर बैठकर थाना अध्यक्ष वाहन जांच कर रहे थे. वीडियो के एक हिस्से में युवक थाना अध्यक्ष से लगातार माफी मांगता दिख रहा है. वो कह रहा है कि आगे से गलती नहीं होगी, इस बार उसको बिना पैसे दिये छोड़ दिया जाये.
शिवहर जिले में यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस के अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह ही नहीं इसे लेकर किसी तरह की जांच भी शुरू नहीं की गई है.
.
Tags: Bribery, Crime News, Social media, Viral video