होम /न्यूज /बिहार /पलक झपकते ही पेट्रोल पंप लूट लेता था 'निरहुआ', चढ़ा पुलिस के हत्थे, साथी भी दबोचे

पलक झपकते ही पेट्रोल पंप लूट लेता था 'निरहुआ', चढ़ा पुलिस के हत्थे, साथी भी दबोचे

बिहार के शिवहर में पेट्रोल पंपों को निशाना बनाने वाला निरहुआ गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है

बिहार के शिवहर में पेट्रोल पंपों को निशाना बनाने वाला निरहुआ गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है

बिहार की शिवहर पुलिस ने अलग-अलग जिलों में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले निरहुआ समेत तीन शागिर्दों के पा ...अधिक पढ़ें

शिवहर. बिहार पुलिस ने पेट्रोल पंपों लुटेरी निरहुआ एंड गैंग को धर दबोचा है. पुलिस ने पिछले सप्ताह श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के श्यामपुर पेट्रोल पंप पर हुई लूट का उद्वेभन कर लिया है. SP अनंत कुमार राय ने बताया कि सभी अपराधी मोतिहारी जिला के लाही गांव के रहने वाले है. गिरफ्तार दीपक कुमार उर्फ निरहुआ अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप लूटता था.

उसने इस घटना को तीन साथियों सुभाष, चंदन व राज कुमार के साथ अंजाम दिया था और लाइटर पिस्टल सहित चाकू का भय दिखाकर नोजल मैन से बीस हजार रुपए और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे, जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट के 15 हजार कैश, चार मोबाइल, एक लाइटर पिस्टल, चाकू, दो बाइक, मास्टर चाबी भी बरामद की गई है.

शिवहर एसपी अनंत कुमार ने बताया कि यह गिरोह पिछले लंबे अरसे से पेट्रोल पंपों को लूट रहे थे. मास्क पहनकर इस गैंग के गुर्गे पेट्रोल पंप रॉबरी करते थे, जिसके कारण इनकी शिनाख्त में मुश्किलें आ रही थीं.

शिवहर एसपी अनंत कुमार ने बताया कि एक टीम का गठन किया गया था जो लगातार मोबाइल सर्विलांस के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थे. इस गिरोह के गुर्गों की गिरफ्तारी से एक पेट्रोल पंप वालों ने राहत की सांस ली है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें