होम /न्यूज /बिहार /सीतामढ़ी: DJ बजाने से मना करने पर भड़की भीड़, दारोगा से की धक्का-मुक्की, फाड़ी वर्दी

सीतामढ़ी: DJ बजाने से मना करने पर भड़की भीड़, दारोगा से की धक्का-मुक्की, फाड़ी वर्दी

मुखिया के जीते प्रत्याशी के समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे और डीजे बजा रहे थे, पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया तो वो आक्रोशित हो गये

मुखिया के जीते प्रत्याशी के समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे और डीजे बजा रहे थे, पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया तो वो आक्रोशित हो गये

Bihar News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुलूस निकालने और डीजे बजाने से लोगों को रोकने का प्रयास किया जिस पर भीड़ आगबबूला ह ...अधिक पढ़ें

सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में जुलूस में डीजे (DJ) बजाने से रोकने पर भीड़ भड़क उठी. नाराज लोगों ने पुलिस पर धावा बोल दिया और उन्हें दोड़ा-दौड़ा कर उनके साथ बदसलूकी की. जुलूस में शामिल लोग इतने आक्रोशित थे कि पुलिसवालों ने वहां से भाग कर जान बचाने में ही भलाई समझी. घटना नानपुर प्रखंड के गौरा पंचायत के कसाई टोला के समीप की है. बताया जा रहा कि नानपुर प्रखंड में हाल ही में पंचायत चुनाव (Bihar panchayat Election) संपन्न हुआ था. इसके मतगणना का काम चल रहा था. इस दौरान गौरी पंचायत में मुखिया पद के लिए जिस प्रत्याशी ने चुनाव में बाजी मारी थी उसके समर्थकों ने जीत की खुशी में जुलूस (Procession) निकाला था. जुलूस में गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल थे, साथ ही इसमें डीजे भी बजाया जा रहा था.

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जुलूस निकालने और डीजे बजाने से लोगों को रोकने का प्रयास किया जिस पर भीड़ आगबबूला हो उठी. पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो वो उससे उलझ गए और उनके साथ धक्का-मुक्की की. यही नहीं, भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाना शुरू कर दिया. वहां हालत खराब होता देख दारोगा आर.पी यादव ने भाग निकलने में अपनी भलाई समझी.

इस मामले में पुलिस ने नानपुर थाने के दारोगा आर.पी यादव के बयान पर पंचायत के मुखिया पर केस दर्ज करने की बात कही है. साथ ही पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान करने का दावा कर रही है जिन्होंने जुलूस निकालने के दौरान पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार और बदसलूकी की.

Tags: Attack on police, Attack on police team, Bihar News, Crime News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें