होम /न्यूज /बिहार /Siwan News : सीवान बलिया में इस तारीख को लगेगा राजकीय मेला, भोजपुरी के जाने-माने कलाकार देंगे प्रस्तुति

Siwan News : सीवान बलिया में इस तारीख को लगेगा राजकीय मेला, भोजपुरी के जाने-माने कलाकार देंगे प्रस्तुति

X
सीवान

सीवान के गढ़ देवी माई परिसर में लगेगा तीन दिवसीय राजकीय मेला 

सीवान के बलिया गढ़ देवी स्थान में लगने वाला राजकीय मेला 29 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलता रहेगा. जिसमें दूर-दराज स ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार के सीवान में राजकीय मेला लगने जा रहा है. इस मेला की तैयारी जोरों से चल रही है.वहीं मेला को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि यह मेला कहीं और नहीं बल्कि सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के बलिया गांव में गढ़ देवी माई के स्थान में लगने वाला है.

बलिया गढ़ देवी मेला परंपरागत तरीके से कई दशकों से लगता है. लेकिन कुछ वर्ष पूर्व ही राजकीय मेला घोषित किया गया है. जिसके बाद से जिला प्रशासन यहां राजकीय मेला के आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है.

29 मार्च को लगने वाला है राजकीय मेला

दरअसल, सीवान जिले के बलिया गढ़ देवी स्थान में लगने वाला राजकीय मेला 29 मार्च से शुरू होगा. मेला 29 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलता रहेगा. जिसमें दूर-दराज से भक्त पूजा-अर्चना करने तथा मनोरंजन के लिए पहुंचेंगे.

वहीं 29 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेगा. उसके बाद शाम सात बजे से 10 बजे तक माता रानी की पूजा-अर्चना के बाद रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक तीन मंचों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम चलेगा.

भोजपुरी फिल्मों के कलाकार भी राजकीय मेला में लोगों का करेंगे मनोरंजन

राजकीय मेला में भोजपुरी फिल्मों के कलाकार के अलावा हिंदी सूफी गायक के साथ अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं 30 मार्च को दिन में 11 बजे से रात 10 बजे तक चैता का कार्यक्रम चलेगा और रात्रि 10 से सुबह सात तक तीन मंचों से मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिला प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इस बार लाखों की संख्या में भक्त मेला में आएंगे और मेला का लुफ्त उठाएंगे. साथ ही मां का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे.


मंगल पांडे ने राजकीय मेला कराया था घोषित

स्थानीय मनीष अनुज कुमार ने बताया कि लोगों के लिए हर्ष की बात है कि गढ़ देवी मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त हो गया हैं. इसके बाद से और जबरदस्त तरीके से मेला लग रहा है. उन्होंने बताया कि यह मेला बलिया गांव में लगता है. यह बलिया गांव बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व एमएलसी मंगल पांडेय का गांव है. मंगल पांडे के प्रयास से हीं मेला को राजकीय मेला घोषित किया गया.

Tags: Bihar News, Siwan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें