होम /न्यूज /बिहार /GATE एग्जाम में सीवान के 'लाल' ने किया कमाल, ऑल इंडिया लेवल पर हासिल किया 74वां रैंक

GATE एग्जाम में सीवान के 'लाल' ने किया कमाल, ऑल इंडिया लेवल पर हासिल किया 74वां रैंक

X
अनीस

अनीस ने रोजाना 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई कर हासिल की यह सफलता 

सीवान सदर ब्लॉक के कलिंजरा के रहने वाले अनीश कुमार सिंह ने बताया कि गेट एग्जाम के लिए वो रोजना सात से आठ घंटे पढ़ाई करते ...अधिक पढ़ें

अंकित कुमार सिंह

सीवान. आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एग्जाम रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट आने के बाद से ही कहीं खुशी और कही गम का माहौल है. गेट परीक्षा में बिहार के सीवान के लाल अनीश कुमार सिंह ने ऑल इंडिया में 74वां रैंक हासिल किया है. जिले के सदर सदर प्रखंड अंतर्गत कलिंजरा निवासी अनीश कुमार सिंह ने गेट एयरोस्पेस में यह कामयाबी हासिल की है. इससे उनके परिवार और रिश्तेदार काफी खुश हैं.

अनीश के माता-पिता की इच्छा थी कि वो गेट क्वालीफाई कर आईटी से एमटेक करे. अनीश ने कड़ी मेहनत और लगन से अपने माता-पिता की इस इच्छा को पूरा कर दिया है. अनीश अपने माता-पिता को आदर्श और गुरु को मानते हैं. जिन्होंने उनको काफी सपोर्ट किया.

7 से 8 घंटे पढ़ाई के बाद निकाला गेट परीक्षा

अनीश कुमार सिंह बताते हैं कि गेट एग्जाम के लिए वो रोजना सात से आठ घंटे पढ़ाई करते थे. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में गेट एयरोस्पेस में आल इंडिया लेवल पर 74वां रैंक हासिल किया. उन्होंने बताया कि अपनी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद व गुरु के मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है. अनीश ने बताया कि बीटेक के दौरान ही उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. आखिरी बार 217 रैंक आया था. इसके एक वर्ष इतंजार के बाद उन्होंने फिर से एग्जाम दिया और इस बार 74वां रैंक हासिल करने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि वो पहले आईटी से एमटेक करेंगे, उसके बाद नौकरी का प्रयास करेंगे.

राजस्थान के कोटा में रहकर की पढ़ाई

अनीश ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई है. जबकि, राजस्थान के कोटा में रहकर उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद राजस्थान टेक्निकल इंस्टीट्यूट से बीटेक किया है. साथ ही, गेट की दोनों परीक्षाओं की तैयारी की और एग्जाम दिया. पढ़ाई की बदौलत ही बेहतर परिणाम लाने में सफल हो सके हैं.

वर्तमान में अनीश अपने पैतृक गांव सीवान सदर ब्लाक के कलिंजरा में है. उनके पिता एक निजी विद्यालय में शिक्षक व माता गृहणी हैं. अनीस अपने माता-पिता के इकलौते संतान हैं.

Tags: Bihar education, Bihar News in hindi, Exam result, Siwan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें