कार के साथ आरोपी
रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान: बिहार के सीवान में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां लग्जरी वाहन पर हूटर लगाकर एंटी करप्शन ब्यूरो के पदाधिकारी बनकर सीवान की सड़कों पर अवैध रूप से वसूली की जा रही थी. जब प्रशासन को इसकी भनक लगी तो जांच के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो के पदाधिकारी फर्जी निकले. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. यह पूरा वाकया सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र का है. जहां बिहार-यूपी के बॉर्डर पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर अमन सिंह और अमित गत कई दिनों से एंटी करप्शन ब्यूरो के पदाधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहे थे. जिनकी गिरफ्तारी हो गई है.
यूपी के रहने वाले हैं दोनों फर्जी अधिकारी
एंटी करप्शन ब्यूरो के पदाधिकारी सीवान में वसूली करने के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर चोर उत्तर प्रदेश के देवरिया के हैं. ये दोनों लार थाना क्षेत्र के चरिया गांव निवासी शेषमणि सिंह के पुत्र अमन सिंह और दूसरा अभियुक्त भी चरिया निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र अमित सिंह हैं. दोनों के पास से सीवान पुलिस ने हूटर लगी ब्रेजा कार को जब्त किया है. साथ ही उनके पास से नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया कार्यालय का फर्जी पहचान पत्र भी प्राप्त किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी चौराहे के पास देर रात एक कार जिस पर पुलिस की लाइट लगी हुई है. जिसमें बैठे दो व्यक्ति अपने को एंटी करप्शन ब्यूरो का पदाधिकारी बता कर आने-जाने वाले वाहनों का जांच कर अवैध वसूली कर रहे हैं.
सूचना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गुठनी चौराहे के समीप पहुंचकर पूछताछ की. दोनों ने पुलिस को गुमराह करते हुए स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों के पास से नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया कार्यालय का एक पहचान पत्र बरामद किया गया है. जो सत्यापन के क्रम में फर्जी पाया गया है. पुलिस ने हूटर लगी हुई एक कार, तीन मोबाइल फोन, 55 हजार 270 रुपए बरामद किए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Siwan news
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया