होम /न्यूज /बिहार /Chaitra Navratra 2023: सीवान में चैत्र नवरात्र में फलों की कीमत ने छुआ आसमान, रातों-रात बढ़े 35% तक दाम

Chaitra Navratra 2023: सीवान में चैत्र नवरात्र में फलों की कीमत ने छुआ आसमान, रातों-रात बढ़े 35% तक दाम

X
चैत्र

चैत्र नवरात्र को लेकर फलों का बड़ा डिमांड तो रेट भी पहुंच गया सातवें आसमान पर

सीवान में मंडी के थोक एवं अन्य खुदरा विक्रेता संदीप छेत्री बताते हैं कि देर रात से ही फलों के दाम में वृद्धि हो गया है. ...अधिक पढ़ें

अंकित कुमार सिंह

सीवान. चैत्र नवरात्र शुरू होते ही बिहार के सीवान में फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं. नवरात्र के चलते मंडी में फलों के दाम में अचानक उछाल आने से लोगों की जेब पर काफी फर्क पड़ रहा है. लोग नवरात्र में व्रत रखते हैं और सिर्फ फल का ही सेवन करते हैं. मार्केट में डिमांड बढ़ने से भी फलों के कीमत में तेजी से उछाल आया है. सीवान शहर के बाजारों में सबसे ज्यादा सेब, केला, अनार और कीवी के दाम बढ़े हैं. इनकी कीमत में 30 से 35 फीसदी तक का उछाल आया है. इसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ रहा है.

मंडी के थोक एवं अन्य खुदरा विक्रेता संदीप छेत्री बताते हैं कि देर रात से ही फलों के दाम में वृद्धि हो गया है. इस वक्त बाजार में केला 70 से 80 रुपया दर्जन, सेव 150 रुपया किलो, अंगूर 80 से 100 रुपया किलो, संतरा 80 से 100 रुपया किलो, कीवी 20 रुपया पीस, अनार 150 रुपया किलो, पपीता 50 रुपया किलो, कोन (गंजी/मीठा आलू) 50 रुपया किलो बिक रहा है. उन्होंने बताया कि अचानक फलों के दाम में 30 से 35 प्रतिशत तक उछाल आया है.

सीवान में नवरात्र से 1 दिन पहले तक इन दरों में बेचे गए फल

विक्रेता संदीप छेत्री बताते हैं कि सीवान जिले के बाजारों में विगत दिन यानी मंगलवार की शाम तक केला 30 से 40 रुपए दर्जन, सेव 80 से 100 रुपए किलो अंगूर 50 से 60 रुपए किलो, संतरा 50 रुपए किलो, कीवी एक पीस 10 से 15 रुपए, अनार 100 से 120 रुपए किलो,कोन(गंजी/मीठा आलू) 20 से 25 रुपए किलो और पपीता 40 रुपए किलो बिका है. चैत्र नवरात्र को लेकर रातोंरात इन फलों के दामों में वृद्धि हो गयी है. महंगे दरों पर फलों को लाना पड़ा है. इस वजह से महंगे दारों पर ही बेचना पड़ रहा है.

Tags: Bihar News in hindi, Chaitra Navratri, Fruit Market New Rate, Fruits sellers, Siwan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें