बिहार के सीवान में युवक का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ शव पेड़ से लटकता हुआ मिला.
सीवान. एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है जिसके प्राइवेट पार्ट को काट लिया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक का शव गांव के ही खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला है. शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. युवक का नाम पंकज कुमार यादव है जो सोमवार से लापता था. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के कुछ लोगों पर लगाया है.
घटना एमके नगर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव की है. मृतक पुरैना गांव का रहने वाला तेगा यादव का पुत्र पंकज यादव है. बताया जा रहा है कि युवक सोमवार की सुबह को घर से बाहर कहीं घूमने गया और साम तक घर नहीं लौटा. मंगलवार को उसका शव पुरैना गांव के चवर में एक पेड़ से लटका हुआ मिला.
बताया जा रहा है कि सबसे पहले मंगलवार की सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटकता देखा. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. पुलिस ने पाया कि युवक का प्राइवेट पार्ट भी काटा गया था.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुटी हुई है. पुलिस हत्या की वजह क्या है, इसको लेकर कई बिंदुओं से जांच में जुटी हुई है. साथ ही युवक का निजी अंग क्यों काटा लिया गया, यह भी तफ्तीश का बिंदु है.
.
Tags: Crime In Bihar
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार