सीवान में बुधवार को शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों ने जिला परिषद में जमकर हंगामा किया। उन्होंने तोड़-फोड़ करते हुए जिला परिषद की मेज और कुर्सियों के आग के हवाले कर दिया।
हंगामा करने वाले ये अभ्यर्थी राज्य के विभिन्न जिलों से आये थे। इनका कहना था कि आज शिक्षक नियोजन के काउंसिलिंग के लिए उन्हें सीवान जिला परिषद में बुलाया गया था, लेकिन अभ्यर्थियों के निर्धारित समय पर पहुंच जाने के बाद वहां काउंसिलिंग के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था और न हीं काउंसिलिंग के लिए कोई व्यवस्था की गई थी।
शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि वे भूखे-प्यासे सुबह से जिला परिषद में इंतजार कर रहे हैं। जब कोई भी अधिकारी नहीं आया, तब अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ और उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपद्रव मचाना शुरु कर दिया।
हालांकि अभ्यर्थियों के हंगामे और उपद्रव के बाद मौके पर पहुंचे डीडीसी के आदेश पर काउंसिलिंग का काम शुरु हो गया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 25, 2015, 15:02 IST