बिहार के सीवान जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पर डकैतों ने लूटपाट करने का नया तरीका इजात कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सीवान में डकैतों ने सबसे पहले मोदी-मोदी का नारा लगा कर दरवाजा खुलवाया फिर जमकर लूटपाट की. सिर्फ इतना ही नहीं, विरोध करने पर परिजनों की जमकर पिटाई भी कर दी.
यह मामला सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट का है. यहां डकैतों ने मोदी का नारा लगाकर घर का दरवाजा खुलवाया और घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार के सदस्य उपेंद्र राज के मुताबिक, अपराधियों ने घर के बाहर मोदी-मोदी का नारा लगाया. जिसे सुनकर घरवालों को लगा कि कोई प्रचार करने वाला है, इसी उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाश घर के अंदर घुस आए.
पीड़ित उपेंद्र गिरी ने बताया, 'घर के अंदर आते ही अपराधियों ने घर वालों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दो महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद डकैतों ने घर में रखे लाखों का सामना लेकर फरार हो गए.'
ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इस मामले पर सिसवन थानाध्यक्ष राम बालक यादव का कहना है कि पीड़ित परिवार ने अपने बयान में बताया है कि बदमाशों ने घर के बाहर 'मोदी-मोदी' का नारा लगाया था, जिसे सुनकर उन लोगों ने दरवाजा खोला, उनके बयान में कितनी सत्यता है, इस बात की भी पुलिस जांच कर रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी. वहीं घटना से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है और वे प्रशासन से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 05, 2019, 16:05 IST