होम /न्यूज /बिहार /Siwan News: सीवान के इस गांव में बन रहा शहर जैसा पार्क, जानिए क्या होंगी सुविधाएं

Siwan News: सीवान के इस गांव में बन रहा शहर जैसा पार्क, जानिए क्या होंगी सुविधाएं

वैसे तो शहरों और महानगरों में ही मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क का निर्माण कराया जाता है, लेकिन अब सीवान के सुदूर इलाकों में ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट:-अंकित कुमार सिंह

    सीवान: सीवान के ग्रामीण इलाकों में भी शहर जैसी सुविधा प्रदान करने के लिए पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. जहां लोग अब मॉर्निंग वाक भी कर सकेंगे. साथ ही बच्चों को भी पार्क में खेलने का आनंद मिलेगा.

    वैसे तो शहरों और महानगरों में ही मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क का निर्माण कराया जाता है, लेकिन अब सीवान के सुदूर इलाकों में भी मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क का निर्माण कार्य होने से रूपरेखा बदलेगा और शहर जैसा अनुभव महसूस होगा. इसको लेकर जिले के दरौली गांव में प्रखंड का पहला पार्क बनाया जा रहा है. जिसमें लगभग 15 लाख की लागत आएगी.

    पंचायत विकास मद के तहत हो रहा है कार्य

    सीवान जिले के दरौली में सरयू नदी के तट पर लगभग 550 वर्ग फीट क्षेत्रफल में पंचायत विकास मद के लगभग 15 लाख की लागत से पार्क तैयार किया जा रहा है. सरयू नदी के तटबंध के पास पंच मंदिरा और शिवाला घाट के बीच काम शुरू कराया गया है. जानकारी के अनुसार इस पार्क में लगभग 550 वर्ग फीट के बाहरी किनारे पर चारों तरफ से मॉर्निंग वॉक फुट, बैठने के लिए स्थाई चेयर, बच्चों के मनोरंजन व खेलने के लिए झूले और स्लाइडिंग के अलावा सामुदायिक शौचालय की भी व्यवस्था का प्रपोजल रखा गया है.

    400 छायादार पौधे बढ़ाएंगे पार्क की शोभा

    सरयू नदी के तटबंध के पास पंच मंदिरा और शिवाला घाट के तट पर बन रहे पार्क के चारों तरफ बाहरी हिस्से में मनरेगा मद से लगभग 400 छायादार पौधे भी लगाए जा रहे हैं. पार्क में सुगंधित फूलों के पौधे भी लगेंगे, जो पार्क की शोभा बढ़ाएगा. साथ ही लोगों को आकर्षित करेगा. बता दें कि अभी पार्क में सिर्फ मॉर्निंग वॉक के लिए पाथवे का निर्माण कराया गया है. जो अभी पूर्ण नहीं हुआ है. साथ ही बैठने के लिए 4 चेयर, कुछ झूले लगे हैं. अभी भी कई काम बांकी है. जिसको पूर्ण होने में वक्त लगेगा.

    पार्क के निर्माण कार्य शुरू होने से लोग खुश

    सीवान जिले के दरौली सरयू नदी के तट पर तीन हिंदू मंदिरों- पंच मंदिरा, शिवाला घाट मंदिर और माईराम के मठिया के बीच बनने वाले इस पार्क के निर्माण कार्य के प्रारंभ होते ही लोगों में खुशी दिख रही है. वहीं सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, बीडीओ अभिषेक चंदन और बीपीआरओ पुरुषोत्तम कुमार अपने-अपने सहयोगियों के साथ निर्माण कार्य की समय-समय पर निरीक्षण भी कर रहे हैं.

    Tags: Bihar News, Siwan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें