होम /न्यूज /बिहार /रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब सीवान जंक्शन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल और रूट

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब सीवान जंक्शन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल और रूट

आनंद विहार और नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन का सिवान जंक्शन पर स्टाॅपेज होगा.

आनंद विहार और नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन का सिवान जंक्शन पर स्टाॅपेज होगा.

ट्रेन नंबर 04010 आनन्द विहार से रात 11ः45 बजे चलकर दूसरे दिन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखप ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – अंकित कुमार सिंह

सीवान. त्योहार और पूजा में अगर घर लौटने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है. दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सीवान आने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों की सुविधाएं बढ़ा दी हैं. उत्तर पूर्वी रेलवे वाराणसी मंडल के जनसपंर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए दो जोड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से शुरू होंगी. ये ट्रेनें सीवान रेलवे जंक्शन होकर ही गुजरेंगीण् साथ ही दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा.

कुमार के मुताबिक त्योहारों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अप और डाउन आनन्द बिहार टर्मिनल-जोगबनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक हर मंगलवार और गाड़ी संख्या 04009 यानी जोगबनी से आनन्द विहार के लिए ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक हर गुरुवार को 4 फेरों में चलेगी.

अप-डाउन 04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को और बरौनी से 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक हर बुधवार व शनिवार को चलेगी.

कितने कोच होंगे इन ट्रेनों में?

कुमार ने बताया कि आनन्द विहार और जोगबनी के बीच चलने वाली ट्रेन की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे. इसी तरह नई दिल्ली और बरौनी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन आठ फेरों के लिए चलेगी जिसमें साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी 11 तथा एसएलआर के दो कोच समेत कुल 24 कोच लगेंगे.

ये है नई दिल्ली-बरौनी ट्रेन का रूट

गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7ः25 बजे चलेगी. मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन बरेली, लखनऊ, गोरखपुर होते हुए 11 बजे सिवान पहुंचेगी. इसके आगे यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर होते हुए शाम चार बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी का नंबर 04039 होगा और यह बरौनी से शाम 7ः40 बजे चलकर हाजीपुर, छपरा होते हुए रात 11ः40 बजे सीवान आएगी. दूसरे दिन गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए नई दिल्ली शाम को 4ः40 बजे पहुंचेगी.

Tags: Indian railway, Siwan news, Train schedule

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें