बिहार में आकेस्ट्रा संचालक की हत्या कर डांसर्स का अपहरण कर लिया गया. (सांकेतिक चित्र)
सीवान. इस समय की बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां आर्केस्ट्रा के दौरान नर्तकी को अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी कर दी. गोलीबारी की इस घटना में जहां आर्केस्ट्रा संचालक राजा की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक प्रवीण कुमार को गोली लगी है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था, तभी करीब 12 की संख्या में अपराधी नर्तकी को साथ लेकर जाने लगे. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिससे आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे राजा की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक प्रवीण कुमार को गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल प्रवीण कुमार का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देने के बाद दुस्साहस का परिचय दिया और एक नर्तकी को अपने साथ भी लेकर चले गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पड़ताल के लिए पहुंची. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
इनपुट- मृत्युंजय कुमार
ये भी पढ़ें- बिहार: विधानपरिषद की 27 सीटों के लिए होंगे चुनाव, जानें किसका पलड़ा है भारी
ये भी पढ़ें- BJP-JDU के सवर्ण नेताओं के लिए इस बार आसान नहीं राज्यसभा जाने की राह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Murder, Siwan news
बॉलीवुड की ये 5 फिल्में साउथ रीमेक में भी रहीं सुपरहिट, कहानी ने बहा दी थी उल्टी गंगा, कमाई उड़ा देगी होश
रीना रॉय के साथ काम नहीं करना चाहते थे शत्रुघ्न सिन्हा, डायरेक्टर ने बयां किया था सच; चौंका देगी पूरी कहानी
Ghaziabad News: बसंत मेला में पहाड़ी व्यंजनों और टोपी ने जीता लोगों का दिल, पहाड़ी गानों पर जमकर लगाए ठुमके