सीवान. बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बैंक को निशाना बनाया है. मामला सीवान से जुड़ा है जहां बुधवार की दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक लूट (Bank Loot In Siwan) की बड़ी घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब 26 लाख रुपए लूट लिए और आसानी से फरार हो गए.
बैंक लूट की घटना सीवान शहर के स्टेशन रोड रामराज मोड़ इलाके की है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार अपराधी हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया. बैंक लूट की घटना के बाद सीवान के एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल घटना की जांच कर रही है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज 18 के साथ.
इनपुट- मृत्युंजय कुमार सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |