सीवान. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीवान (Siwan) से है जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने भाजपा नेता (BJP Leader) को गोली मार दी है. भाजपा नेता और पीडीएस दुकानदार (PDS Dealer) को अपराधियों ने सीने में गोली मारी है. शूटर्स का निशाना बने भाजपा नेता का नाम जनार्दन सिंह है जिनको गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने सीवान सदर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने गंभीर इस्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना सीवान के जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह रोज की ही तरह पीडीएस दुकानदार सह भाजपा नेता अपने ही घर के दरवाजे पर थे तभी दो बाइक सवार अपराधी अचानक आये और उनको सीने में गोली मार दी. अपराधियों ने भाजपा नेता को गोली मारने के बाद गांव में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
गोली सुनने की आवाज सुनकर जब लोग निकले तो भाग रहे शूटर्स ने ताबडतोड़ फायरिंग की और आराम से भाग निकले. गोलीबारी की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
इनपुट- मृत्युंजय कुमार सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar