होम /न्यूज /बिहार /Siwan News: इग्नू सेंटर में 15 मई तक जमा करें असाइनमेंट, डेट जारी, जानें कौन स्टूडेंट्स होंगे पात्र

Siwan News: इग्नू सेंटर में 15 मई तक जमा करें असाइनमेंट, डेट जारी, जानें कौन स्टूडेंट्स होंगे पात्र

सिवान इग्नू सेंटर.

सिवान इग्नू सेंटर.

इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ. चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इग्नू के नियमानुसार एक दिन के अंतराल पर स्टडी सेंटर को सप्ताह में ब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार के सीवान में इग्नू से पढ़ाई करने वाले तथा एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राएं 15 मई तक असाइनमेंट जमा कर सकेंगे. दरअसल, डीएवी पीजी कॉलेज परिसर में इग्नू स्टडी सेंटर में सत्रांत परीक्षा-2023 के लिए असाइनमेंट जमा करने की तिथि निर्धारित करते हुए 15 मई कर दी गई है. इस सत्र में केवल वही छात्र-छात्राएं असाइनमेंट जमा कर सकते हैं, जिनका नामांकन जुलाई सत्र-2022 या उसके पहले हुआ है.

इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ. चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि नियमानुसार एक दिन के अंतराल पर स्टडी सेंटर को सप्ताह में बीस घंटे के लिए खुलना है. लेकिन छात्र हित में स्टडी सेंटर को प्रत्येक कार्य दिवस पर 10 बजे से 2 बजे तक खोला जा रहा है. कोऑर्डिनेटर ने बताया कि छात्र हित में असाइनमेंट 15 मई तक जमा होगा. तय तिथि के बाद असाइनमेंट जमा नहीं होगा. विशेष परिस्थिति में असाइनमेंट परीक्षा शुरू होने के पूर्व तक स्वीकार किया जाएगा.

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हो सकती है विस्तारित
असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. धनंजय यादव एवं प्रो. प्रवीण कुमार ने बताया कि परीक्षा सत्र जून-2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल है. जिसके बढ़ाने की संभावना है. बताया कि अब भी एम हाईस्कूल और बैकुंठ बीएड कॉलेज अमलोरी में चार या पांच विषयों का स्लॉट उपलब्ध है. परीक्षार्थियों को उनके पेपर का फॉर्म भर लेना चाहिए. बाद में जब डीएवी कॉलेज और प्रतीक बीएड कॉलेज तितरा विकल्प उपलब्ध होगा तब शेष पेपर का फॉर्म भर लेंगे.

Tags: Bihar News, IGNOU, Siwan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें