होम /न्यूज /बिहार /Siwan News : सीवान में इस तारीख को राष्ट्रीय लोक अदालत, अपने विवाद सुलझाने के लिए पहुंचें यहां

Siwan News : सीवान में इस तारीख को राष्ट्रीय लोक अदालत, अपने विवाद सुलझाने के लिए पहुंचें यहां

सिविल कोर्ट.

सिविल कोर्ट.

सीवान सिविल कोर्ट परिसर में 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार के सीवान में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाकर विभिन्न विवादित मामलों को निपटाने की कवायद शुरू हो गई है. इसकी तैयारी अब अंतिम दौर में है. लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन होगा. सीवान में यह लोक अदालत 11 फरवरी को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में सीवान सिविल कोर्ट परिसर में लगेगा.

20 बेंच करेगी मामलों का निपटारा 

सीवान में सिविल कोर्ट के परिसर में 11 फरवरी को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों को सुलझाने के लिए 20 बेंच का गठन किया गया है. इसको लेकर अब वादी-प्रतिवादी को नोटिस करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है.

इन मामलों की होगी सुनवाई

राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह योग्य विवादों का निपटारा ऑन द स्पॉट होगा. इसमें सिविल वाद, फौजदारी, वाद क्लेम के मामले, बिजली के मामले, टेलीफोन के मामले, विभिन्न बैंकों से जुड़े मामले, परिवारिक व वैवाहिक मामले, ग्राम कचहरी से जुड़े मामले, श्रम विभाग मामले, जीवन बीमा निगम के मामले, इंश्योरेंस के मामले तथा अन्य सभी प्रकार के मामले जो लोक अदालत के समक्ष लाए जा सकते हैं, उनका निष्पादनसुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा.

क्या कहते हैं अधिवक्ता अविनाश

अधिवक्ता अविनाश कुमार (मदन सिंह) ने कहा कि सुलह वाले मामलों को निपटाने के लिए लोक अदालत सबसे बढ़िया जगह है. उन्होंने बताया कि कोईभी न्यायिक पदाधिकारी अपने अदालत में न्यायाधीश होते हैं. लेकिल लोक अदालत में वे सेवा की भाव से कार्य करते हैं. विवादों का समझौता कर समाप्त करने से अंतर आत्मा को शांति मिलती है. इस अदालत के फैसला से न तो किसी की जीत होती है और ना ही किसी की हार. जबकि अदालत के फैसला में एक पक्ष की जीत होती है, तो दूसरे पक्ष की हार होती है. लोक अदालत के फैसले से समाज में भाईचारा बना रहता है. उन्होने आगे कहा कि सभी को मुकदमों के निपटारे में सहयोग भी करना चाहिए.

Tags: Bihar News, Siwan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें