सीवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन निरस्त
रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह
सीवान. बिहार के सीवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने संभावित कोहरे को देखते हुए 2 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी हैं. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है, क्योंकि पैसेंजर ट्रेन सीवान जिले के छोटे-बड़े स्टेशन से होकर बिहार के छपरा और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन जाती थी.
सीवान जिले से पैसेंजर ट्रेनों से प्रत्येक दिन हजारों यात्री आवागमन किया करते हैं. ऐसे में ट्रेन का लगभग तीन महीने तक रद्द हो जाना यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी करने वाली है. हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने सर्दियों के मौसम में होनेवाले घने कोहरे की स्थिति में परिचालनिक कठिनाइयों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियां निरस्त की हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने News18 Local को बताया कि कोहरे की स्थिति में यात्री सुरक्षा के मद्देनजर सीवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली 2 जोड़ी यानी 4 पैसेंजर ट्रेनें (सवारी गाड़ी) निरस्त की गई हैं. इनमें एक जोड़ी सवारी गाड़ी सीवान जंक्शन से नकहाजंगल और नकहाजंगल से सीवान के लिए चलती है.
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सीवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली 2 जोड़ी सवारी गाड़ियों के साथ ही साथ कुल 3 जोड़ी यानी 6 ट्रेनें निरस्त की गई हैं. ये सभी पैसेंजर ट्रेनं हैं, जो छपरा से गोरखपुर, गोरखपुर से छपरा और सीवान जंक्शन से नकहाजंगल और नकहाजंगल से सीवान के लिए चलती हैं. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी के बाद निरस्त की गई 3 जोड़ी गाड़ियां अपने निर्धारित समय से पूर्व निर्धारित रूट पर चलेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Siwan news, Train Canceled