बिहार के सीवान में पुलिस और प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भी शराब का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है.
शुक्रवार को जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है जिसमें देशी और विदेशी दोनों शराब शामिल हैं. शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश एक्साईज की है.
बताया जाता है कि बड़हरिया पुलिस को नये साल के सेलिब्रेशन के लिए यूपी से भारी मात्रा में शराब लाये जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद बड़हरिया पुलिस चौकस हो गयी थी. आज सुबह घने कोहरे के दरम्यान एक पिकअप वैन पर केला की आड़ में यह शराब लाया जा रहा था.
शक होने पर पुलिस ने वैन का पीछा किया तो वैन चालक कोहरे का फायदा उठाते हुए रसूलपुर के पास पिकअप को छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है और उसके मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान में जुट गयी है. बरामद शराब करीब 160 कार्टन हैं जिनकी कीमत 10 लाख से उपर बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 23, 2016, 14:06 IST