अंकित कुमार सिंह
सीवान: बिहार के सीवान में इंटर की परीक्षा में दो कैदी का शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, सीवान जेल में हत्याकांड और चोरी के मामले में बंद दो कैदी एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं. दोनों कैदियों को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच हाथ में हथकड़ी लगाकर परीक्षा केंद्र लेकर आते हैं और परीक्षा के बाद पुनः जेल लेकर चले जाते हैं. दोनों दोनों कैदी की पहचान अभिषेक कुमार यादव और मनीष कुमार यादव के रूप में हुई है.
अभिषेक कुमार यादव हत्या मामले में तो मनीष कुमार यादव चोरी के मामले में सीवान जेल में बंद है. अभिषेक कुमार यादव शहर के वीएम हाई स्कूल में, तो मनीष कुमार यादव डीएवी पीजी कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दे रहे हैं. अभिषेक गायघाट गांव निवासी संजय यादव का पुत्र है. वहीं मनीष कुमार यादव चैनपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव का रहने वाला है.
जेल प्रशासन की अनुमति के बाद दे रहा है परीक्षा
सीवान जेल में बंद दोनों कैदी के मन में इंटर की परीक्षा देने की इच्छा जगी. दोनों कैदी जेल में हीं रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. दोनों कैदियों की पढ़ाई के प्रति लगन और इच्छा को देखते हुए जेल प्रशासन ने दोनों को परीक्षा देने की अनुमति दे दी.
जेल में रहने के दौरान ही कैदी का इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आया. अनुमति मिलने के बाद परीक्षार्थी पुलिस की गाड़ी में बैठकर परीक्षा देने के लिए केंद्र पर जाते है. इस दौरान उनके साथ करीब 3 से 4 पुलिस कर्मी उसके साथ रहते हैं.
लूट के दौरान अभिषेक यादव ने मारी थी गोली
अभिषेक यादव आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी व स्वर्ण व्यवसायी लालबाबू सोनी की हत्या में आरोपित है. लाल बाबू की हत्या 26 दिसंबर 2022 को हुई थी. अभिषेक ने लूटने के दौरान गोली मारी थी. बंदी परीक्षार्थी मनीष यादव ने बताया कि वह चोरी के आरोप में कुछ महीनों से जेल में बंद हैं, लेकिन अपनी पढ़ाई को जेल से भी जारी रखा है.
शिक्षा के अधिकार के तहत व्यवस्था है उपलब्ध
परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के तौर पर तैनात कालिका सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की बहुत अच्छी पहल है कि कैदी को भी परीक्षा देने का मौका दिया गया है. शिक्षा के अधिकार के तहत यह व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के साथ वह परीक्षा दे रहा है. उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं हो रहा है. बंदी परीक्षार्थी का व्यवहार भी परीक्षा केंद्र पर अच्छा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Siwan news