होम /न्यूज /बिहार /Siwan News: बंदरों ने 10 लोगों को काटकर किया जख्मी, 4 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने एक को पकड़ा

Siwan News: बंदरों ने 10 लोगों को काटकर किया जख्मी, 4 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने एक को पकड़ा

X
चार

चार घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने एक बंदर पर पाया काबू 

मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि 10 से 15 दिनों से बंदर आतंक मचाए हुए था. इस दौरान एक बंदर ने 10 लोगों को काट कर घायल कर द ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह.
सीवान. बिहार के सीवान में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. लोग रोजाना बंदर का शिकार हो रहे हैं. इस वजह से जिले के अस्पतालों में भी बंदरों का शिकार हुए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. हालिया मामले सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड से आया है, जहां कटखने बंदरों ने 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं .घायल का प्राथमिक उपचार जीरादेई पीएससी, सदर अस्पताल सीवान के साथ-साथ निजी अस्पतालों में हुआ. गनीमत यह रही कि सभी सुरक्षित हैं. वहीं स्थानीय मुखिया मनोज कुमार ने बंदरों के आतंक को देखते हुए प्राइवेट रेस्क्यू टीम को बुलवाकर बंदरों को पकड़वाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.


सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के अकोल्ही पंचायत के ककघटी गांव में कटखने बंदरों को पकड़ने के लिए मुखिया मनोज कुमार ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम को कॉल किया. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम खुद न आकर प्राइवेट रेस्क्यू टीम का नंबर दिया. जिसके बाद प्राइवेट रेस्क्यू टीम को स्थानीय मुखिया ने बुलया. जहां टीम को 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने एक बंदर को पकड़ा. इसके लिए रेस्क्यू टीम ने गांव में जाकर बकायदा जाल बिछाया. बंदरों को खाने के लिए दाना डाला और उन्हें पकड़कर बोरी में डालकर लेकर चले गए.

सड़कों पर सुरक्षित चलना भी हो गया है मुश्किल
जीरादेई प्रखंड के ककरघटी गांव के रहने वाले लोगों ने बताया कि सड़कों पर चलना भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. सड़क पर बाइक, साइकिल या पैदल आवागमन करने के दौरान भी बंदर पेड़ों से उतर कर हमला कर दे रहे हैं, जिससे लोगों में काफी डर है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालकों को ज्यादा घायल कर रहे हैं. डर बना हुआ है कि कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए. बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग घरों में ही दुबके हुए हैं, ताकि वह सुरक्षित रह सके.

15 दिनों से बंदरों ने आतंक मचा 10 लोगों को काटकर किया घायल
स्थानीय मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि 10 से 15 दिनों से बंदर आतंक मचाए हुए था. इस दौरान एक बंदर ने 10 लोगों को काट कर घायल कर दिया गया था. लोग सड़कों से आवागमन करना तक बंद कर दिया था. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को कॉल करने के बावजूद उन लोगों ने टीम नहीं भेजा. इसके बाद प्राइवेट रेस्क्यू टीम को बुलाकर बंदरों को पकड़वाना पड़ा. टीम को अपनी जेब से ही भुगतान करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इन सभी घटनाओं पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को ध्यान देना चाहिए. किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है. जिसका जिम्मेदार फॉरेस्ट डिपार्टमेंट होगा. वहीं घायलों में ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार,आशीष कुमार,दो ट्रैक्टर चालक सहित अन्य लोग शामिल हैं.

Tags: Monkey, Siwan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें