आरपीएफ ने नो पार्किंग एरिया में वाहन लगाने वालों पर कार्रवाई कर दिया है शुरू
अंकित कुमार सिंह
सीवान. सीवान रेलवे स्टेशन के नो पार्किंग एरिया में वाहन लगाने वालों की अब खैर नहीं. रेलवे प्रशासन ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान छेड़कर चालान काट रहा है और भारी-भरकम जुर्माना वसूल रहा है. इसी कड़ी में आरपीएफ के द्वारा सीवान रेलवे स्टेशन के कैंपस तथा नो पार्किंग एरिया में वाहन लगाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया गया. आरपीएफ ने नो पार्किंग एरिया में खड़ी 20 गाड़ियों से लगभग 500 से लेकर 1,000 रुपया तक जुर्माना वसूला.
बता दें कि, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले बिहार के सीवान रेलवे स्टेशन पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग एरिया बनाया गया है. साथ ही वहां स्टेशन कैंपस में ही दोपहिया, चार पहिया सहित अन्य वाहनों के स्टैंड भी हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग पार्किंग एरिया का उपयोग नहीं करते और न ही स्टैंड में वाहन लगाते हैं. अधिकांश नो पार्किंग एरिया में स्टेशन के बीचों-बीच मुख्य गेट के समीप खड़ी कर देते हैं. इसकी शिकायत आरपीएफ को गत कई दिनों से मिल रही थी. नो पार्किंग एरिया में वाहनों के अनाधिकृत रूप से लगने की वजह से यात्रियों को आने-जाने में कठिनाई हो रही थी. इन सभी समस्याओं को देखते हुए आरपीएफ ने अभियान छेड़ते हुए अनाधिकृत रूप से नो पार्किंग एरिया में लगी 20 वाहनों को पकड़ा और उनके मालिकों से जुर्माना वसूला गया.
नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने से आरपीएफ ने पहले ही किया था मना
रेलवे स्टेशन कैंपस तथा नो पार्किंग एरिया में वाहन नहीं लगाने के लिए आरपीएफ ने कई बार यात्रियों को मना किया था. साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया था. मगर इसके बावजूद लोग नो पार्किंग एरिया और रेलवे स्टेशन कैंपस में ही अपने वाहन लगा रहे थे. तब आरपीएफ ने सख्त कदम उठाते हुए नो पार्किंग एरिया में वाहन लगाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया.
स्टैंड या पार्किंग एरिया में लगा सकते हैं वाहन
आरपीएफ के एसआई संजय पांडे ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि यात्रियों के द्वारा नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ी करने के चलते अवरोध उत्पन्न हो जाता है. लोगों को स्टेशन आने-जाने में परेशानी होती है. विभाग के वरीय अधिकारी भी स्टेशन का निरीक्षण करते रहते हैं. विभाग के द्वारा कई बार लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया और मना किया गया कि लोग नो पार्किंग एरिया में वाहनों को खड़ी न करें. मगर इसके बावजूद लोग अनाधिकृत रूप से वाहनों का ठहराव कर रहे थे, जिनके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा व सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशन कैंपस में ही स्टैंड और पार्किंग एरिया बनाया गया है. दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए स्टैंड की व्यवस्था है जहां लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं. इससे उनका वाहन सुरक्षित रहेगा और वो भी निश्चिंत होकर अपनी यात्रा कर सकते हैं. नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने से उसके चोरी होने का भी खतरा बना रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Car Parking New Rules, Railway Station, RPF, Siwan news, Traffic fines