होम /न्यूज /बिहार /Siwan News: एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, दो थानों के 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए क्यों गिरी गाज

Siwan News: एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, दो थानों के 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए क्यों गिरी गाज

सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई.

सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई.

सीवान के पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकम ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार के सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सीवान एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अन्य पुलिस पदाधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं कि कहीं उनके ऊपर भी गाज न गिर जाए. एक साथ दो थानों के 11 पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने का मामला प्रकाश में आते ही चर्चा का विषय बन गया.

वहीं सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों में एएसआई, वाहन चालक, गृह रक्षक शामिल हैं. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन पुलिसकर्मियों पर बालू के कारोबार में शामिल लोगों से अवैध उगाही का आरोप है. इसी के मद्देनजर एसपी ने बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में दो थाने के 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

महादेवा ओपी के पांच पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई 
मिली जानकारी के अनुसार, महादेवा ओपी पुलिस की भी बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत एसपी को मिली थी. जिसकी जांच उन्होंने कराई और जांच रिपोर्ट के आधार पर वसूली के आरोप में लिप्त महादेवा ओपी में तैनात एएसआई योगेंद्र पासवान, चालक गंगाराम राय, गृह रक्षक प्रदीप कुमार ओझा, राजन कुमार सिंह, राजेंद्र ठाकुर सहित पांच कर्मियों को सस्पेंड किया है.

सराय ओपी से छह पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने एसपी को गुप्त शिकायत की थी कि पुलिसकर्मियों के द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली को जाती है. जिसके बाद एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक कैप्टन शाहनवाज को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था और मामले को गंभीरता से लेते हुए कैप्टन शाहनवाज ने मामले की जांच की और जांच रिपोर्ट पुलिस कप्तान को सौंपी. जिसके आधार पर पुलिस कप्तान ने सहायक सराय ओपी में पदस्थापित एएसआई क्षत्रपति सिंह, चालक अरविंद, गृह रक्षक जयनाथ यादव, ह्रदया सिंह, प्रेम कुमार यादव व संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Siwan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें