पूर्ण शराबबंदी : नशे में धुत्त तीन व्यक्ति सीवान से गिरफ्तार
गिरफ्तार शराबियों में हुसैनगंज थाना के बड़रम निवासी मुस्लिम अंसारी, अमरजीत महतो और अजय शर्मा हैं.
ETV Bihar/Jharkhand
Updated: February 15, 2018, 6:32 PM IST
ETV Bihar/Jharkhand
Updated: February 15, 2018, 6:32 PM IST
सीवान के पचरुखी थाने की पुलिस ने गुरुवार दोपहर मल्लूपुर गांव के समीप चौराहे से शराब की नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबियों में हुसैनगंज थाना के बड़रम निवासी मुस्लिम अंसारी, अमरजीत महतो और अजय शर्मा हैं.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर मल्लूपुर गांव के समीप तीनों युवक द्वारा शराब की नशे में होने की सूचना पलिस को मिली. सूचना मिलते ही थाना एसआई उमेश प्रसाद अन्य पुलिस बल के सहयोग से नशे की हालत में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.जहां से मेडिकल पुष्टि के बाद तीनों को जेल भेजने की करवाई की जा रही है. (सीवान से मृत्यूजंय की रिपोर्ट)
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर मल्लूपुर गांव के समीप तीनों युवक द्वारा शराब की नशे में होने की सूचना पलिस को मिली. सूचना मिलते ही थाना एसआई उमेश प्रसाद अन्य पुलिस बल के सहयोग से नशे की हालत में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.जहां से मेडिकल पुष्टि के बाद तीनों को जेल भेजने की करवाई की जा रही है. (सीवान से मृत्यूजंय की रिपोर्ट)
Loading...
और भी देखें
Updated: February 17, 2019 10:14 AM ISTतिलक समारोह से लौट रही पिकअप वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत, 12 घायल